Watch: वाराणसी के कोर्ट रूम में पहुंचा बंदर, मची अफरा-तफरी, भागने लगे लोग और वकील
वाराणसी जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोर्ट रूम के अंदर में एक बंदर नजर आ रहा है. कोर्ट रूम में पहुंचा बंदर पूरे दिन चर्चा का विषय रहा.
Varanasi News: अदालत के कोर्ट रूम में अक्सर आपने कानूनी दलीलों को सुनते देखा होगा. लेकिन वाराणसी के जिला कोर्ट से एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आ रही है जिसने ना सिर्फ पूरे जनपद बल्कि देश को हैरान कर दिया है. जी हां, वाराणसी जिला अदालत के एक कोर्ट रूम में बंदर पहुंचने से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कुछ अधिवक्ता अपना फाइल संभालते नजर आए तो कुछ लोगों ने कोर्ट रूम में रखी कुर्सी से उठकर दूर हटना ही उचित समझा. अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वाराणसी जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिनांक 4 जनवरी का बताया जा रहा है. कोर्ट रूम में मौजूद रहे अधिवक्ता नित्यानंद राय ने बताया कि यह बंदर पास से ही अचानक सीजेएम कोर्ट में पहुंचा. इस दौरान अधिवक्ता के साथ अन्य लोग भी काफी असहज हुए. इसके बाद बंदर अन्य कोर्ट रूम के साथ-साथ अधिवक्ताओं के चौकी पर भी जा बैठा.
ज़ब वाराणसी के जिला अदालत स्थित कोर्ट रूम में पहुंचा बंदर - @ABPNews@abplive @AbpGanga pic.twitter.com/v5u9XamPQv
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) January 4, 2025
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
लगभग घंटे भर तक पूरे कचहरी परिसर में यह बंदर चर्चा का विषय बना रहा. इस दौरान लोगों द्वारा अपने फाइल पेन और अन्य सामानों को भी बंदर से बचाने का भी प्रयास किया जा रहा था. कोर्ट रूम में तो कुछ लोगों ने अपने को सुरक्षित रखते हुए कुर्सी तक खाली कर दी. हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही कि बंदर की तरफ से किसी का समान और शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
Watch: अधिकारियों से मांगा कंबल तो नेत्रहीन का SDM और तहसीलदार के सामने उड़ा गया उसका मजाक
वाराणसी के कचहरी परिसर में बंदर कोर्ट रूम से लेकर अधिवक्ताओं के चौकी तक घूमता रहा, यह सिलसिला लगभग घंटे भर तक जारी रहा. वाराणसी के वकीलों के साथ-साथ कचहरी पहुंचने वाले क्लाइंट के बीच भी यह विषय चर्चा के केंद्र में रहा. शाम होते-होते तक कचहरी परिसर से भी कई तस्वीरें सामने आई जिसमें अधिवक्ताओं के चौकी पर यह बंदर बैठा हुआ दिखाई दिया . लोगों द्वारा अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी तस्वीर साझा की जा रही है.