लखनऊ, एजेंसी. उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून लोगों के लिए राहत लेकर आया है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों में ज्यादातर स्थानों बारिश हुई है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय है जबकि प्रदेश के पश्चिमी भागों में यह सामान्य है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई है. वहीं, पश्चिमी इलाके के कुछ भाग में बादल बरसे हैं.


24 घंटों के दौरान बांदा और चंद्रदीप घाट (गोंडा) में 10-10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कर्वी (चित्रकूट) और मऊ में 9-9 सेंटीमीटर, इलाहाबाद, अतर्रा (बांदा), फतेहपुर और पट्टी (प्रतापगढ़) में 7-7, जौनपुर में 6, वाराणसी, सिधौली (सीतापुर), भिनगा (श्रावस्ती) और पूरनपुर (पीलीभीत) में 5-5, फुरसतगंज (अमेठी), नरैनी (बांदा), करछना (इलाहाबाद), चिल्ला घाट (झांसी), दुद्धी (सोनभद्र) और मौदहा (हमीरपुर) में 4-4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.


गौरतलब है कि, अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. बारिश का यह सिलसिला 2 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. धान की फसल के लिए ये बारिश किसानों के लिए किसी राहत से कम नहीं है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: मानसून की पहली बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से प्रयागराज में छह लोगों की मौत


यूपी: प्रयागराज में टिड्डी दल ने हमला कर फसलों को पहुंचाया नुकसान, नाकाफी साबित हो रहे हैं सरकारी इंतजाम