लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में इस बार काफी असामान्य मानसून देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों खूब बारिश हुई तो कुछ में बहुत कम बारिश हुई. वहीं, कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां हालात सामान्य रहे. गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम मानसून भी अगले दो-तीन दिन में चला जाएगा. हालांकि, इस बार के मानसून पर नजर डालें तो प्रदेश के लिहाजा से सामान्य बारिश नहीं हुई. प्रदेश में इस बार करीब 22.5 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई. यह पिछले दो सालों के मुकाबले भी कम है.


इस बार मानसून की शुरुआत में तो खूब बारिश हुई लेकिन बाद में बहुत कम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से जारी आकंड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई.यहां मानसून की शुरुआत के पहले हफ्ते 28 मई से 3 जून तक को अच्छी बारिश हुई. इसके बाद अगले 16 हफ्तों यानि 23 सितंबर तक सामान्य ही बारिश हुई.


कुछ ऐसा ही हाल पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी रहा. यहां हालात पश्चिमी इलाके से बेहतर तो रहे लेकिन वैसे नहीं रहे जैसे कि अपेक्षा थी. यहां भी पहले छह हफ्ते यानी 28 मई से आठ जुलाई तक तो सामान्य से अधिक बारिश हुई, लेकिन बाद में 9 जुलाई से 23 सितंबर के 11 हफ्तों के दौरान कम ही बारिश दर्ज की गई. कुल मिलाकर सिर्फ दो सप्ताह ही सामान्य बारिश हुई.


कई जिलों में बहुत कम बारिश
इस बार मानसून में प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. इनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. यहां 40 से 60 फीसदी तक ही बारिश हुई. जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई उनमें पीलीभीत, जालौन, आगरा, बदायूं, हाथरस, चंदौली, फर्रुखाबाद, औरैया, रायबरेली, संभल, बागपत, शामली, शाहजहांपुर, अमरोहा, उन्नाव, हरदोई, महोबा शामिल हैं.


बारिश को तरसे ये जिले
जहां कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई, वहीं कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां बारिश को तरसते रहे. यहां बहुत कम करीब 40 फीसदी ही बारिश हुई. इनमें रामपुर, बुलंदशहर, कानपुर देहात, मथुरा, कौशांबी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं.


जहां जी भर कर बरसे बदरा
प्रदेश में भले कुछ जिलों में बारिश कम हुई या लोग तरसते रहे हों लेकिन कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां जमकर बारिश हुई. यहां करीब 120 फीसदी बारिश दर्ज की गई. इनमें इनमें बस्ती, अंबेडकरनगर, चित्रकूट, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बाराबंकी शामिल हैं.


यहां सामान्य ही रहे हालात
वहीं, प्रदेश में कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां सामान्य के मुकाबले 80 से 120 फीसदी बारिश दर्ज की गई. इनमें सुल्तानपुर, देवरिया, बलरामपुर, संत कबीर नगर, बलिया, भदोही, आजमगढ़, बहराइच,प्रतापगढ़,लखीमपुर खीरी, महाराजगंज,वाराणसी, श्रावस्ती, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, अयोध्या,प्रयागराज और कन्नौज शामिल हैं।


ये भी पढ़ेंः


UP Assembly By-elections: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को आएंगे नतीजे

अयोध्याः बाबरी विध्वंस मामले में आज आएगा फैसला, नहीं मौजूद होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, ये है वजह