लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल जमकर बरसे हैं. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून पूरे जोर पर है जबकि पश्चिमी इलाकों में यह सामान्य है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के अधिकतर इलाकों में जबकि पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई.
इस अवधि में चंद्रदीप घाट (गोंडा) में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बांसी में 12, अकबरपुर में 11, काकरधारी और बहराइच में 10-10, सुल्तानपुर और ककरही में 8-8, मिर्जापुर में 7, बर्डघाट में 6, भिनगा, रामनगर और नवाबगंज में 5-5, सलेमपुर, दुद्धी और मुजफ्फरनगर में 4-4 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के गोरखपुर और आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा फैजाबाद, गोरखपुर और प्रयागराज मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. इस दौरान इटावा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में 24 जून तक मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है. इस दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: