(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monsoon in UP: समय से पहले यूपी पहुंचा मानसून, पूरे हफ्ते बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
यूपी में समय से पहले ही मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग ने एक हफ्ते के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ. यूपी में समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को पूर्वांचल के हिस्सों में जमकर बारिश हुई. लखनऊ, कानपुर के आसपास के इलाकों में भी काफी देर तक बारिश होती रही. प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है.
50 साल में पहली बार हुआ ऐसा
बताया जा रहा है कि 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी में मानसून 15 दिन पहले पहुंच गया हो. मौसम विभाग के मुताबिक, पहले दो दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. इसके बाद जैसे-जैसे मौसम का उतार-चढ़ाव होता रहेगा बारिश में इजाफा होगा. इस बार के मानसून से जहां धान की खेती करने वाले कुछ किसानों को फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और फूल की खेती को काफी नुकसान होगा.
औसत से अधिक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार इस बार निर्धारित समय से पहले पहुंचे मानसून की वजह से औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले से ही कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, इटावा, औरैया, जालौन, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद में मानसून की आहट शुरू हो गई थी. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन पांडेय के अनुसार उत्तर भारत में मानसून इस बार काफी पहले पहुंचा है.
ये भी पढ़ें:
अयोध्या: 400 करोड़ की लागत से होगा बस अड्डे का विस्तार, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
CM योगी ने की मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा