UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही इन दिनों बारिश का असर कम होते नजर आ रहा है. जिसके चलते अब प्रदेश में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों बाद एक बार फिर बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं शाम के वक्त तापमान में कमी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
मौसम विभाग की मानें तो बीते 48 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में कहीं भी हल्की बारिश नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर कुछ ही जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी देखी गई. फिलहाल लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. शाम के समय तापमान में कमी आने पर यह न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा.
अगले कुछ दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
लखनऊ मौसम विभाग केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ ही जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. फिलहाल सितंबर की शुरुआत के साथ पूर्वांचल में मौसम के करवट लेने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. जिसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण आम जनता को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
बारिश के नहीं कोई आसार
मौसम वैज्ञानिकों की ओर से प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश को लेकर किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं दूसरी ओर अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल के उत्तरी तट के पास और लक्षद्वीप के उत्तर में चक्रवाती हवाओं का दबाव क्षेत्र बना हुआ है. जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सीएम योगी के हॉकी खेलते वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि...'