Haridwar Rain: हरिद्वार में जलभराव से कैद हुई जिंदगी, CM धामी ने सभी विभागों की बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
Haridwar News: जलभराव में फंसे लोगों की मदद करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
![Haridwar Rain: हरिद्वार में जलभराव से कैद हुई जिंदगी, CM धामी ने सभी विभागों की बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश Monsoon Rain CM Pushkar Singh Dhami took meeting on waterlogging in Haridwar Haridwar Rain: हरिद्वार में जलभराव से कैद हुई जिंदगी, CM धामी ने सभी विभागों की बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/ff6180657c458ef038e8fff2236e63761689238132733125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Monsoon Rain: उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. जगह-जगह बारिश का पानी सड़कों पर आ गया है. हरिद्वार में जलभराव से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर 8-10 फुट पानी आने से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. जलमग्न इलाके के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. कई कॉलोनियां पानी का टापू बन गई हैं. शहर के पॉश इलाके भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी निकासी की समस्या बरकरार है. प्रशासन के सामने लोगों का जनजीवन सामान्य करना बड़ी चुनौती बन गया है.
जलभराव की समस्या पर सीएम धामी ने ली बैठक
जलभराव में फंसे लोगों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने स्तर से राहत रसानी का काम करेंगे. बता दें कि स्थानीय लोगों के साथ हरिद्वार गए कांवड़िए भी परेशान हैं. जलभराव के बावजूद कांवड़ियों का जत्था गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहा है.
जल निकासी की समस्या से मुसीबत बनी जिंदगी
उनका गुस्सा जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर फूट रहा है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कांवड़ मेला आए कांवड़ियों की परेशानी दूर करने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है. घुटनों तक जलभराव के बीच कांवड़िए गंगा जल लेकर गंतव्य स्थान की ओर जा रहे हैं. जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है. कर्मचारी जलमग्न इलाके से लोगों को निकालने की कवायद कर रहे हैं.
UP Flood Update: यूपी के इन जिलों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी, इन इलाकों में जलभराव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)