Uttarakhand Rain Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई है. कई शहरों और कस्बों में सड़कों के साथ ही आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए हैं. रिकॉर्ड बारिश के चलते निकाय व्यवस्था पंगु नजर आ रही है. अचानक आई बाढ़ से पर्वतीय इलाकों में सड़कें बह गईं. इस बीच, अधिकारियों ने पर्यटकों से मौसम में सुधार के बाद यात्रा की योजना बनाने को कहा है. वहीं उत्तराखंड में प्रसाशन के ओर से भी अलर्ट जारी कर यात्रियों से अपील की है. 


उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ट्वीट कर कहा, "मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 13 जुलाई तक कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कई स्थानों में भूस्खलन और सड़कों के बंद व नदी में बह जाने की खबरें आ रही हैं. उत्तराखण्ड राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन का खतरा हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि बहुत ज़रूरी न हो तो इस समय पहाड़ों की यात्रा करने से बचें. अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थान पर ही रहें. किसी भी सहायता के लिए हमें 112 पर सूचना दें, हम आप तक पहुंचेंगे."



Lok Sabha Elections 2024: इन दलों को तगड़ा झटका देगी BSP? मायावती का लोकसभा चुनाव के लिए नए प्लान पर काम तेज


स्कूल भी किए गए बंद
इसके अलावा प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन की ओर से उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन(10 जुलाई) , ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई)  और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश की अलर्ट के बाद प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. 


विभाग द्वारा आपदा की स्थिति होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218887005 पर दी जा सकती है.