Delhi Flood: दिल्ली के बाद अब यूपी के नोएडा में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश के बाद जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. पानी की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दिल्ली में तो यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया है. स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना और एनडीआरएफ की मदद मांगी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में निकासी नहीं होने से भी लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. बारिश का पानी सड़कों पर कई फुट ऊंचा बह रहा है. हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी भी मुसीबत लेकर आया है.


बारिश ने थामी जिंदगी की रफ्तार


यमुना का जलस्तर बढ़ने पर लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ भेजे गए हैं. नोएडा के सेक्टर 92 और सेक्टर 150 में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. सड़कों पर पहिए की रफ्तार थम गई है. जलजमाव की वजह से गाड़ियां जाम में फंस गई हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान रास्ते को साफ कराने में जुटे हैं. स्कूलों में तालाबंदी की वजह से बच्चों को नहीं भेजा गया है. आज नोएडा के सभी स्कूलों में ताला लटका है.






नोएडा में जलजमाव की समस्या


नोएडा प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 14 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश और जलजमाव की समस्या को देखते हुए एडवायजरी जारी की गई है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना से सटे इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यमुना का पानी कभी भी रौद्र रूप दिखा सकता है. यमुना से सटे कई गांवों में नदी का पानी पहुंच गया है. लोगों को सतर्क और चौकन्ना रहने के लिए प्रशासन की तरफ से कहा गया है. प्रशासन यमुना के जलस्तर पर निगाह बनाए हुए हैं. 


Watch: मॉनसून की बारिश ने बिगाड़ी यूपी की सूरत, सड़क बने 'स्वीमिंग पूल', पूर्व CM अखिलेश यादव ने ऐसे ली चुटकी