17 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा. विधानसभा सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा. विधानसभा सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सरकार के लिए ये सत्र आसान नहीं होगा. विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
जनसंख्या नियंत्रण पर बन सकता है कानून
बता दें कि, यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इस ड्राफ्ट के अनुसार, दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा. 17 अगस्त में शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इसे विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश किया जा सकता है.
Monsoon session of Uttar Pradesh Assembly will begin from 17th August
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2021
विधानसभा का घेराव करेगी आजाद समाज पार्टी
यहां ये भी बता दें कि, हाल ही में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अब उनकी पार्टी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें: