शुरु हुआ रमजान का पाक महीना, माह-ए-मुबारक की बिखर गईं रौनक
रमजान शुरू होने के साथ ही पुराने शहर में माह-ए-मुबारक की रौनकें बिखर गईं। मतदान के चलते दिनभर जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं शाम ढलते ही सड़कों पर रोजा रखने वालों की भीड़ उमडने लगी। खजूर सहित अन्य दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की
लखनऊ, एबीपी गंगा। रमजान का पाक महीना मंगलवार से शुरू हो गया है। चांद सोमवार को दिखाई दिया। 30 का चांद होने पर आज रमजान-उल-मुबारक की पहली तारीख होगी। शहर में चारो तरफ रमजान की रौनक फैल गई। सभी ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी।
रमजान शुरू होने के साथ ही पुराने शहर में माह-ए-मुबारक की रौनकें बिखर गईं। मतदान के चलते दिनभर जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं शाम ढलते ही सड़कों पर रोजा रखने वालों की भीड़ उमडने लगी। खजूर सहित अन्य दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की। इसके बाद लोगों ने मस्जिदों का रुख किया। अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर नमाजियों ने तरावीह की नमाज अदा की। वहीं, देर रात तक अकबरी गेट, मौलवीगंज, अमीनाबाद इलाकों में खाने-पीने की दुकानें खुली रहीं, जो सुबह सहरी के बाद बंद होंगे।
रमजान के इस्तकबाल के लिए शहर के बाजारों में शाम ढलने के साथ ही रौनक छाने लगी, जो गुजरती रात के साथ लगातार बढ़ती गई। चौक हो नक्खास या फिर अमीनाबाद। हर जगह का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा था। एक ओर जहां रमजान की तैयारी में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी, तो वहीं जगह-जगह स्वादिष्ट व्यंजनों की महक बिखरने लगी।