Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरकारी गौशाला में ठीक से देखरेख न होने के कारण 10 गायों को मरने के बाद चुपचाप दबा दिया गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम ने ठाकुरद्वारा में 4 गायों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण गायों को ठीक मिट्टी में दबाया नहीं गया था. उनके शव दिखाई दे रहे थे, उनको दोबारा ससम्मान निस्तारण कराया जायेगा. लापरवाही के मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है.


बजरंग दल के नेताओं का आरोप है कि गौशाला में भ्रष्टाचार हो रहा है और गाये भूख से मर रही हैं. वही एसडीएम ने मौत का कारण बीमारी बताया है. मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के गांव राघूवाला वाला में स्थित गौशाला में लगभग 10 गोवंशों की संदिग्ध मौत हो गई थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जांच कर कार्यवाही की मांग की. बजरंग दल के नेताओं का आरोप है कि गौशाला के अंदर जितनी भी गाय वहां रहती हैं किसी को भी ठीक से चारा नहीं मिल पा रहा है. सबके नादें खाली पाई गई और इस प्रकार वहां पर बदबू फैल रही है.  


जांच के बाद कानूनी कार्रवाई हो
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने गायो को हरा चारा नहीं होने की बात भी कही हैं. साथ ही गोशाला में बड़ी भयंकर बीमारी गांव के अंदर हो सकती है. बीडीओ ग्राम प्रधान की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. मोदी सरकार से जब पैसा आ रहा है, गौशाला के लिए तो ग्राम प्रधान गौशाला पर अच्छी सुविधा क्यों नहीं दे पा रहे हैं. इतनी बड़ी लापरवाही में जो लोग इसमें लिप्त है. उनकी जांच कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई हो. बजरंग दल ने सभी पर कार्रवाई की मांग की है. 


लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
गौशाला के नाम पर लोग पैसा कमा रहे हैं और गाय को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं. अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो बजरंग दल कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री पंकज जिला ने बताया कि 10 गये मृत पाई गई है. उप जिलाधिकारी ठाकुरद्वारा का कहना है कि मौके पर उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें चार  मृत गाय के शव दिखाई दिए है. फिलहाल उपजिलाधिकारी ठाकुर द्वारा ने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़, लूट और स्नैचिंग घटना को देते थे अंजाम, 2 अरेस्ट