उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मुरादाबाद पुलिस को इस अभियान के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर काफी मात्रा में मादक पदार्थ मोबाइल और नकदी भी बरामद की है. देखने वाली बात ये है कि नशे के इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी पैर पसारती हुई नजर आ रही है. एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर इस गैंग का खुलासा किया है.


पुलिस ने कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है


एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि नशे के कारोबार का संचालन रामपुर से चल रहा था. रामपुर जिले का रहने वाला अंजुम नामक अभियुक्त मुरादाबाद में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को नशीला पदार्थ मुहैया कराता था. मुगलपुरा, मूंढापांडे और कटघर पुलिस ने कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं.


153 ग्राम स्मैक, 523 ग्राम चरस, 290 ग्राम गांजा बरामद किया है


पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 153 ग्राम स्मैक, 523 ग्राम चरस, 290 ग्राम गांजा, 8 मोबाईल व 20,650 रुपये नगदी बरामद की है. पुलिस इस गोरखधंधे से जुड़े और लोगों की भी तलाश कर रही है. इस गोरखधंधे में जो भी लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ दीं