Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में गोकशी करने जा रहे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घटना देर रात की है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोकशी की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. कटघर थाना पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे गिर पड़े.
दोनों घायल अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान नावेद और अनवर के रूप में हुई है. मुंडा पाण्डेय थाना इलाके के करनपुर के रहने वाले हैं. मौके से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. इन बदमाशों के तीन साथी मौके का फायदा उठा कर भाग गये. दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणवीर सिंह ने बताया कि आरोपी गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, उनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कटघर इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके. पुलिस इन बदमाशों के फरार साथियों की तलाश में जुट गयी है. इन आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी हो सकती है.