Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक टीचर के द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गणित के टीचर ने सातवीं कक्षा के एक छात्र को लात घूंसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो कर गिर गया और जब उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर उसकी जाँच की तो पता चला कि छात्र के हार्ट के सॉफ्ट टिशू में इंजरी हुई है. छात्र के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन और आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर उसके खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है. पीड़ित छात्र के  परिवार वालों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.  मामला मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल का है.  
    
इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना मुरादाबाद की है जहां स्कूली शिक्षक की पिटाई से छात्र की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं परिजनों ने स्कूल टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिटाई की वजह से बच्चे के दिल और दिमाग में चोटें आई हैं. पीड़ित छात्र के दादा ने बताया कि जब वह स्कूल गये तो स्कूल के प्रिंसिपल ने बदतमीज़ी करते हुए कहा कि आपका बेटा मरा तो नहीं है. 


आर्यंस इंटर नेशनल स्कूल की घटना
 
बता दें कि घटना मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड स्थित निजी स्कूल आर्यंस इंटर नेशनल स्कूल की है. पीडित छात्र कक्षा 7 में पढ़ने वाला 13 साल का दिव्यांश है. पीड़ित छात्र दिव्यांश की मां ममता पाल के मुताबिक उनका बेटा दिव्यांश कल स्कूल गया था तभी किसी बात पर पुष्कर चौहान नाम के गणित के टीचर ने उनके बेटे को धक्का दिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. वहीं मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया के मुताबिक कल इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया था मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.  


ये भी पढ़ें:


Moradabad Flood: लगातार बारिश से मुरादाबाद में बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबी सैकड़ों बीघा फसल