UP News: मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में भीड़ की पिटाई से गोकशी के आरोपी शाहेदीन की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने शाहेदीन के साथ मारपीट करने वालों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
पूर्व सांसद ने कहा कि ये मान भी लिया जाए कि शाहेदीन वहां गाय काट रहा था तब भी उसे सजा देने का हक कानून को है. भीड़ उसे पकड़ती और पुलिस को सौंप देती. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करती और कोर्ट उसे जेल भेज देती और फिर ये तय करती कि वो गुनहगार है या नहीं अगर गुनाहगार था तो उसे कोर्ट कानून के मुताबिक सजा देती क्योंकि इस मामले में कानून बहुत सख्त है. इस तरह भीड़ किसी को भी पीट-पीटकर मार डालेगी तो कानून का राज कहां बचा?
बता दें कि मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में मंडी समिति परिसर में सोमवार तड़के गोकशी के आरोप में गोरक्षकों ने एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई की थी, जिसमें उसकी जान चली गई. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों को सूचना मिली थी कि तीन लोग गोकशी कर रहे हैं उन्होंने मौके से शाहेदीन नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा था. जबकि उसके दो साथी मौके से भाग गए थे. आक्रोशित लोगों ने शाहेदीन की पिटाई की थी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शाहेदीन को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गयी थी.
शाहेदीन का शव कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दफन
वहीं मौके से गोवंश के अवशेष भी मिले थे, मंगलवार को सुबह में शाहेदीन के शव को गलशहीद थाना इलाके में ईदगाह के पास स्थित कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा में दफन किया गया था. इस इलाके में अभी भी फोर्स तैनात है. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तो ये भी जांच का विषय है कि मौके पर जो काटा जा रहा था वह गोवंश था भी या नहीं.
पुलिस ने अज्ञात लोगों को खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पूर्व सांसद ने कहा कि यदि वो गोवंश था, तो भी भीड़ को ये अधिकार किसने दिया कि वो इस तरह किसी को पीट-पीटकर मार डाले. इस मामले में मारपीट करने वाले अपराधी हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने शाहेदीन के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लखीमपुर खीर में बीजेपी विधायक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे MLA, जांच में जुटी पुलिस