Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में होली (Holi) के दिन दोस्त को गोली मार कर (Murder) मौत के घाट उतारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि होली के दिन सुंदर सिंह शराब पी रहा था. उसने अपने दोस्त सुख देव को शराब पीने को कहा तो सुख देव ने कहा कि वह शराब नहीं पीता है. इस पर सुंदर सिंह ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी. गुस्से में सुखदेव अपने घर गया और वहां से अवैध तमंचा ले कर आया. इसके बाद उसने सुंदर सिंह को गोली मार दी. गोली लगने से सुंदर सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने कातिल दोस्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
यह घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके के छतरपुर नायक गांव में हुई है. होली के दिन दो दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. घटना में दोस्त ने दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद हत्यारा दोस्त मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने कबूल कर लिया अपना जुर्म
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुख देव ने बताया है कि सुंदर उसे जबरदस्ती शराब पीने के लिए बाध्य कर रहा रहा था. बार-बार मना करने पर भी जब वह नहीं माना तो फिर उसने गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी. आखिरकार उसे गुस्सा आ गया और उसने सुंदर सिंह को गोली मार दी थी. मुरादाबाद के एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शराब पीने को लेकर विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -