Watch: चलती गाड़ी की छत पर बैठकर युवक कर रहा था स्टंट, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
मुरादाबाद में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक का चलती कार पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक द्वारा चलती कार की छत पर बैठकर गाने के साथ वीडियो बनाया जा रहा है. अब पुलिस ने इस का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस की कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर बैठ जाता है. वीडियो को आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से की गई है शिकायत
दरअसल, मुरादाबाद में एक व्यक्ति का महिंद्रा बोलेरो कार से पंजाबी गाने के साथ गाड़ी के ऊपर चढ़कर स्टंट बाजी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे गाड़ी नंबर UP21 CS 7595 पर वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो की सूचना एक व्यक्ति ने 29 सितंबर को ट्विटर के माध्यम से पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. वीडियो में एक युवक चलती कार की छत पर बैठकर पंजाबी गाने के संग वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. जिससे दुर्घटना होने की पूरी संभावनाएं हैं.
UP | A video went viral on social media where a person was seen performing dangerous stunts with his car. The number of his vehicle has been identified. Strict actions will be taken against him after getting details of the person: Ashok Kumar, SP Traffic, Moradabad (30.09) pic.twitter.com/3dBEG3ICdU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2022
की जा रही है कार्रवाई
इस संदर्भ में एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से एक गाड़ी का नंबर प्राप्त हुआ है. इसमें एक व्यक्ति स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. नंबर के जरिए उसका डिटेल निकालकर विरुद्ध कार्रवाई करने जा रहे हैं और नंबर से हम उसकी डिटेल गाड़ी का डिटेल प्राप्त कर लेंगे. उस हिसाब से कार्रवाई कर ली जाएगी.
Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी