Moradabad News: मुरादाबाद में डीसीएम और टाटा मैजिक के बीच टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
Moradabad Accident: इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये लोग शादी समारोह में जा रहे थे. घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है और मृतकों के शवों को मोर्चरी भेजा गया है.
Moradabad Accident News: मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके में डीसीएम और टाटा मैजिक के बीच हुई टक्कर से भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में शुरुआत में तीन लोगों की मौत हुई थी लेकिन अब तक 10 लोगों के मरने और 13 के घायल होने की पुष्टि पुलिस प्रशासन ने की है. मुरादाबाद एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुरादाबाद में हुए पिकअप और डीसीएम की दर्दनाक सड़क हादसे अब तक 10 लोगो की मौत हो गई है और 13 घायलों का इलाज जारी है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये लोग शादी समारोह में जा रहे थे. वहीं घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है और मृतकों के शवों को मोर्चरी भेजा गया है.
आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायल
भगतपुर थाना इलाके में हुई इस घटना में डीसीएम और टाटा मैजिक पिकअप की भीषण भिडंत में डीसीएम पिकअप के उपर पलट गई और पिकअप में सवार 10 लोग नीचे दब गए. इस हादसे में 1 बच्ची और 2 महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं हादसे की सूचना पर एसएसपी घायलों को देखने पहुंचे और घायलों से एसएसपी के द्वारा पूछताछ की गई. वहीं आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत और आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायल हुए. सभी घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जालौन में भी बारातियों की बस पलटने से पांच की मौत
इससे पहले जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में आज रविवार को सुबह बारातियों को ले जा रही एक बस में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस टक्कर से बस सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी और पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शनिवार छह मई को रेडर थाना क्षेत्र के मंडेला गांव से एक बारात रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी. हादसे के बाद सभी घायलों को रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने कुलदीप (36), रघुनंदन (46), सिरोभान (65), करण सिंह (34) और विकास (32) को मृत घोषित कर दिया.
UP Nikay Chunav 2023: इटावा निकाय चुनाव में सपा जीतेगी सभी सीट? शिवपाल सिंह यादव का दावा