UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दिनों किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गांव के एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नौ साल पहले हुए अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं हत्या के बाद उसकी नाक भी काट ली थी.
दरअसल मुरादाबाद के पाक बड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा मंदिर मोहल्ला में रहने वाले किसान घनश्याम की की 16 अक्टूबर की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारे ने उसकी नाक तक काट ली थी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए और डॉग स्क्वायड बुला कर पूरा इलाका खंगाला लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी हैरान थी कि आख़िर हत्या क्यों की और मृतक की ऐसी क्या दुश्मनी थी कि आरोपी ने नाक तक काट डाली. पुलिस ने जब इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतक घनश्याम सैनी खेती बाड़ी के अलावा पाकबड़ा की साप्ताहिक बाजार की ठेकेदारी भी करता था. 16 अक्टूबर की रात घटना से कुछ घंटे पहले ही वह साप्ताहिक बाजार से वापस आया था. उगाही के बाद उसने अन्य ठेकेदारों के साथ बैठकर रुपये का बंटवारा भी किया.
जांच में सामने आई ये बात
पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले इसके बाद पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा. पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि गांव का एक ट्रक ड्राइवर पिछले तीन दिन से रात को निकलता था. पुलिस ने फिर से सीसीटीवी खंगाले, जिसमें घटना वाली रात मोहल्ले में रहने वाला मनवीर सैनी दिखाई दिया.
शक होने पर पुलिस ने दबिश देकर ट्रक ड्राइवर मनवीर सैनी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वो खुद को बेक़सूर बताता रहा. लेकिन सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात क़बूल कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने घनश्याम की हत्या इसलिए की थी क्योंकि नौ साल पहले धनश्याम ने अपनी भतीजी से छेड़छाड़ का आरोप लगा कर पंचायत की थी. उस दिन पंचायत में उसका बहुत अपमान किया था.
अपमान का बदला लेने के लिए की हत्या
आरोपी ने बताया कि पंचायत में उसका अपमान किया गया और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर उसकी जूतों से पिटाई की गयी थी. भरे गांव के बीच हुए इस अपमान को वो कभी नहीं भूल पाया था. उसकी हालत ये हो गई थी कि वो रात में सो नहीं पाता था. जिसके बाद वो घर छोड़कर चला गया था. इसके बाद वो ट्रक ड्राइवर बन गया. मनवीर जब भी गांव वापस आता था तो उसे अपमान झेलना पड़ता था, इसकी वजह से उसकी शादी तक नहीं हो पाई थी.
इसके बाद से मनवीर को घनश्याम से नफरत हो गई थी. जिसके बाद उसने अपमान का बदला लेने का मन बना लिया था. मनवीर ने 3 साल पहले राजस्थान से एक चाकू खरीदा था, जिसके बाद वो घनश्याम की हत्या की फिराक में घूम रहा था. बदला लेने के लिए उसने कई बार रेकी भी की. 16 अक्टूबर की रात जब घनश्याम सैनी अपने खेत की रखवाली करने पहुंचा और सो गया तो उसने मौक़ा देखते ही उसका गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने उसके चेहरे पर कई वार किए और उसे चीखने तक का मौका नहीं दिया. और उसकी नाक काट दी थी.
यूपी उपचुनाव में अकेले ही दौड़ेगी अखिलेश यादव की साइकिल, कांग्रेस नेता भी करेंगे सपा का प्रचार