नेमप्लेट विवाद के बीच कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की बिक्री पर भी रोक, इस जनपद में फरमान जारी
Kanwar Yatra News: मेयर के निर्देश पर 21 जुलाई से कांवड़ यात्रा मार्गों पर संचालित नॉनवेज की दुकानों को संपूर्ण श्रावण मास में तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
Kanwar Yatra News: कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की सभी दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने के अब मुरादाबाद नगर निगम ने एक और कदम आगे जाते हुए कावड़ मार्ग पर नॉनवेज की सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने नोटिस जारी कर कावड़ मार्ग पर पूरे सावन के महीने में सभी मांस और अंडे की दुकानों का तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में नगर निगम की मेयर ने नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा था और कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की दुकानों को बंद करने और हलाला सर्टिफाइड प्रोडक्ट की जांच करने को कहा था जिस पर अमल करते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को पत्र जारी करते हुए पूरे महीने कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
मुरादाबाद नगर आयुक्त ने जारी किया निर्देश
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि 21 जुलाई से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. उक्त श्रावण मास में कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर कांठ रोड से एवं गढ़मुक्तेश्वर से जल लेकर दिल्ली रोड से महानगर में प्रवेश करते हैं. कांठ रोड एवं दिल्ली रोड पर अंडा, मीट की दुकानें व होटल संचालित हैं जिनके निरंतर खुले में रहने से उक्त दुकानों, होटलों के आसपास अत्यधिक मात्रा में गंदगी फैली रहती है.
पूरे महीने दुकान बंद रखने के आदेश
श्रावण मास के समय अंडा, मीटर की दुकानों को खुले रहने से गंदगी तो फैंकी है इसके साथ ही कांवड़ियों की आस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पाँचा है. जिससे कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषिधि प्रशासन सामग्री अधिनियम के तहत हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की ब्रिकी जैसे हलाल प्रमाणन युक्त खानपान की वस्तुएं व अन्य सामग्री पर विभाग की ओर से रोक लगाई जा चुकी है.
ऐसे में मेयर के निर्देश पर 21 जुलाई से कांवड़ यात्रा मार्गों पर संचालित नॉनवेज की दुकानों को संपूर्ण श्रावण मास में तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाती है.
इससे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर सभी दुकानदारों से अपने मालिकों के नाम व उस पर काम करने वाले लोगों के नाम लिखने के निर्देश दिए हैं. जिसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है. वहीं अब मुरादाबाद प्रशासन के इस आदेश के बाद विवाद और बढ़ सकता है.