Moradabad News: सीमा-सचिन जैसी है जूली और अजय की प्रेम कहानी, अब बांग्लादेश से आईं खून में लतपथ तस्वीरें
Moradabad Ajay Julie love Story: अजय की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अजय की मां और परिवार सदमे में है. मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके में रह कर बांग्लादेशी महिला जूली चली गई थी.
UP News: पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी से मिलने आई सीमा हैदर की चर्चा इस समय देश में खूब हो रही है. इसके जैसी ही एक कहानी मुरादाबाद की है जहां पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश से अपनी 11 साल की बेटी के साथ आई जूली नाम की महिला ने मुरादाबाद के अजय से मुरादाबाद आकर धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह किया था. इन दोनों की मोबाइल चैट से दोस्ती हुई थी. कुछ दिन बाद जूली किसी बहाने से अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गयी और अब अजय की बांग्लादेश से खून में लतपथ तस्वीरें सामने आई हैं.
वहीं अब अजय की मां ने एसएसपी मुरादाबाद से बेटे के लिए कानूनी कार्यवाही की मांग की है. अजय की मां ने कहा है कि अजय की जान को बांग्लादेश में खतरा है और फोन पर जूली परिवार को गालियां देती है. इसके साथ ही धमकी देती है और परिवार की अजय से बात नहीं हो पा रही है. वहीं इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अजय की मां और परिवार सदमे में है. मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके में रह कर बांग्लादेशी महिला जूली चली गई है और दो महीनों से अजय बांग्लादेश से वापस नहीं लौट पाया है. जूली बिना वीजा पासपोर्ट के अजय को बांग्लादेश ले गई थी.
हिंदू धर्म अपनाकर जूली ने अजय से की थी शादी
अजय की मां सुनीता ने एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर सनसनी फैला दी है. सुनीता ने एसएसपी मुरादाबाद को एक शिकायती पत्र सौंपा है उसने उस शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग द्वारा बात करता था. बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला एक साल पहले अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में आती है और फिर कुछ समय मुरादाबाद में रहने के बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति-रिवाजों से उसके बेटे अजय से मंदिर में शादी कर लेती है. शिकायतकर्ता सुनीता के मुताबिक कुछ समय पहले बांग्लादेशी महिला जूली अपने वीजा में समय बढ़वाने की बात बोलकर बांग्लादेश जाने के लिए मुरादाबाद से बांग्लादेश जाने के लिए निकली तो उसका बेटा अजय भी साथ चला गया. बॉर्डर पार कर जाने के कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वो गलती से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में पहुंच गया है.
व्हाट्सएप पर आए अजय के खून से लथपथ फोटो
सुनीता का कहना है कि मेरा बेटा अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा लेकिन 5 दिन पहले अजय का फोन मां के पास आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है कि मुझे पैसों की जरूरत है कुछ पैसे भेज दो और फोन कट जाता है. उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं. महिला अब न्याय के लिए दर दर भटक रही है, पीड़िता ने न्याय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है कि प्रधानमंत्री उसके बेटे अजय को बांग्लादेश से वापस भारत बुलवा दें.
बॉर्डर पार कर पहुंचे बाग्लादेश
अजय की मां का कहना है कि 5 दिन पहले से इस तरह की कॉल आ रही है कि पैसों की मांग की जा रही है वरना उनके बेटे अजय को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अजय मुरादाबाद में ड्राइवरी करता था और सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती बंगलादेश की जूली से हुई थी. जूली 1 साल पहले यहां आ गई थी एक बार बीच में वह बंगलादेश भी गई लेकिन दोबारा वापस आ गई थी. जूली के पास उसका पासपोर्ट मिला था उसका वीजा समाप्त होने जा रहा था इसलिए जूली ने कहा कि मुझे बॉर्डर तक छोड़ आओ मैं दोबारा वापस आ जाऊंगी. अजय जूली को बॉर्डर तक छोड़ने के लिए गया थे लेकिन अजय और जूली दोनों ने हिंदुस्तान का बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में किसी एजेंट के जरिए पहुंच गए. अब जिस तरह से अजय के घायल अवस्था के फोटो आए हैं उससे उनकी मां परेशान है. उन्होंने मुरादाबाद पुलिस से अजय की सुरक्षा की गुहार लगाई है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Seema Haider News: यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर, पूछताछ में पाकिस्तानी सेना का कनेक्शन आया सामने