Moradabad News: कोरोना के ओमिक्रोन के खतरे के बीच यूपी के मुरादाबाद में विदेश से यात्रा कर आये लगभग पचास लोग अभी भी लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लापता लोगों को तलाशने के लिए उनके ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नंबरों पर मेसेज कर रहा है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. बताये गए पतों पर भी ऐसे लोग नहीं मिले, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लापता लोगों से अपील कर रहा है कि वह जहां भी हैं, अपनी स्थिति की जानकारी दें और सरकारी एजेंसियों के संपर्क में रहें. ताकि कोरोना के ओमिक्रोन के खतरे से बचा जा सके. 


स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि चुनावी माहौल में अगर इनमें से कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ और वह किसी रैली में पहुंच जाता है तो सैकड़ों लोगो को संक्रमित कर सकता है. हालांकि, मुरादाबाद के सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि हवाई अड्डों पर जो कोरोना टेस्ट हुआ था, उसमें अभी किसी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इसलिए ज्यादा घबराने की बात नहीं है. लेकिन फिर भी विदेश से आये लोगो. की हम तलाश कर रहे हैं. ताकि उन पर निगाह रखी जा सके. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की ओमिक्रोन लहर को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां कर रहा है ताकि किसी भी विपरीत परिस्ठिति से निपटा जा सके. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और हाथों को सैनेटाइज करते रहने की अपील की है और रैलियों से संक्रमण का खतरा बताया है.


कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कही ये बात


मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर को अलर्ट कर दिया गया है और सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है और कोरोना के ख़तरे को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से राजनितिक दलों के नेताओं को बता दिया गया है. चुनावी रैलियों की इजाज़त तभी दी जाएगी जब कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जायेगा और रैली में आने वाले सभी लोगों पर मास्क पहनना और उनकी थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाईज़र का प्रयोग अनिवार्य होगा अन्यथा आयोजकों को रैली करने की इजाज़त अब नहीं दी जाएगी. रैली में बुजुर्गों और बीमार लोगों के जाने पर रोक रहेगी.


ये भी पढ़ें-


Breaking: शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन पर लगी मुहर, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी


Noida: इन 35 जगहों से गुजरते वक्त सावधान रहें, नहीं तो पहली बार में ही 2000 रुपये का कट जाएगा चालान