मुरादाबाद: निजी स्कूलों के बाहर लगे 'No Fees-No Exams' के पोस्टर, एसोसिएशन बोला- शिक्षकों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं
मुरादाबाद में निजी स्कूलों के बाहर 'नो फीस-नो एग्जाम' के पोस्टर लगाए गए हैं. एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए फीस देनी होगी.
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में निजी स्कूलों के बाहर 'नो फीस-नो एग्जाम' के पोस्टर लगाए गए हैं. निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने कई स्कूलों के बाहर ये पोस्टर लगाए हैं. निजी स्कूलों का कहना है कि अगर छात्र फीस नहीं देते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसीलिए स्कूल के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. एसोसिएशन की अध्यक्ष मे कहा, "अगर छात्र फीस नहीं देते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा."
"टीचरों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं" उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीता साल हम सभी के लिए मुश्किलों भरा रहा है. छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे और इस वजह से उन्होंने फीस भी नहीं दी. हम वाकई में छात्रों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. शिक्षकों को सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं. अगर छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो बकाया फीस देनी होगी.
Moradabad Association of Private Schools has put up posters of 'no fees-no exams' outside schools in the city. "We'll not allow students to appear in exams if they don't pay fees," says president of the association (20.01.2020)#COVID19 pic.twitter.com/Yd6GMOxjEk
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2021
उन्होंने आगे कहा कि महामारी के दौरान पिछले साल दिसंबर तक स्कूलों में फीस जमा नहीं कराई गई. हालांकि, परीक्षाएं नजदीक आने पर कुछ छात्र फीस जमा करा रहे हैं. फिर भी 50-60 फीसदी छात्रों की बकाया फीस अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: