Moradabad News: मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में देर रात सड़क पर जा रहे नाबालिग बच्चे को समान मंगाने के बहाने कार में बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया गया. बच्चे ने दौड़कर अपने पिता को अपहरण की बात बताई, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने कार सवार अपहरणकर्ता की पिटाई कर दी. आक्रोषित भीड़ ने अपहकरणकर्ता की कार को आग लगा दी. हंगामे की सूचना पर थाना गलशहीद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने की कोशिश की.


पुलिस ने अपहरणकर्ता से जब पूछताछ की तो उसने कभी अपना नाम अनुज कभी अनुराग तो कभी नासिर बताया, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी का मकसद क्या था और आरोपी कहां का रहने वाला है और यहां क्यूं आया था. मौके से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस बल पहुंचा और फायर ब्रिगेड को बुला कर कार मे लगी आग बुझाया गया.


पैसे का लालच देकर अगवा करने की कोशिश
पीड़ित के पिता का कहना है कि आरोपी को भीड़ ने पीटा है यह कई दिन से इलाके में घूम रहा था. अगर बच्चे के पिता और मोहल्ले के लोग बच्चे को न बचाते तो वह अपहरण कर ले जाता. अब पुलिस पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. बच्चे ने बताया कि कार सवार ने उसे चीज और पैसे देने का लालच दिया था कि कार में बैठ कर साथ चलो घर पर थोड़ा काम करना है उसके आपको पैसे दूँगा और भी दो बच्चे कार में पहले से बैठे हुए थे. मैं कार की खिड़की खोल कर भाग गया और लोगो को बता दिया जिसके बाद उन दोनों बच्चों को भी कार वाले से छुड़ा लिया गया अब सब बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं.


मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि, पकड़ा गया आरोपी रामपुर जनपद के रहने वाला है. वह बच्चों का अपहरण कर उनके साथ बुरा काम करने के इरादे से यहां आया था. बच्चों को चीज़ दिलाने के बहाने से कार में बैठा रहा था, एक बच्चे को हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की तो वह छूट कर भाग गया और अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद भीड़ ने कार वाले अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर कार को आग लगा दी. वहां से गुजर रहे पुलिस वालों ने आरोपी को छुड़ा लिया और उसे थाने ले आये. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाहरी लोगों के लिए जमीन खरीदना नहीं होगा आसान, जान लें क्या हैं नियम