बाबा रामदेव ने कांग्रेस में फूट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- नहीं करते हैं कोरोना वैक्सीन का विरोध
यूपी के मुरादाबाद में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वो कोरोना वैक्सीन के विरोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्वस्त होना, फूट पड़ना और अंतर्विरोध होना ये राजनितिक द्रष्टि से बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
![बाबा रामदेव ने कांग्रेस में फूट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- नहीं करते हैं कोरोना वैक्सीन का विरोध moradabad Baba Ramdev reaction over split in Congress said we do not oppose Corona vaccine ann बाबा रामदेव ने कांग्रेस में फूट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- नहीं करते हैं कोरोना वैक्सीन का विरोध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03011248/ramdev.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस में पड़ी फूट को लेकर कहा कि देश की आजादी के आंदोलन से लेकर और उसके बाद तक कांग्रेस एक बड़ी राजनितिक पार्टी रही है. कांग्रेस का ध्वस्त होना, फूट पड़ना और अंतर्विरोध होना ये राजनितिक द्रष्टि से बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए भी ये बहुत खतरनाक है. जब तक कोई सबल विपक्ष नहीं होता तो कोई भी लोकतंत्र सही से काम नहीं करता है.
कोरोना वैक्सीन के विरोधी नहीं बाबा रामदेव ने कहा कि वो कांग्रेस के बहुत से नेताओं को जनते हैं. कांग्रेस में आज भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बशर्ते ये लोग अपना घर ठीक से संभल लें. देश की राजनितिक सेहत और हमारे लोकतंत्र के लिए कांग्रेस एकजुट रहेगी तो खुशी होगी. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि वो एक बार पतंजलि में आएं तो सबको योग करा दूंगा और सबके अन्तर्द्वन्द मिटा दूंगा. रामदेव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अंतिम चरण में वैक्सीन लगवाएंगे. बाबा ने कहा कि उनकी स्ट्रॉग है और अन्होंने अपना नाम अंतिम सूची में लिखवाया है. रामदेव ने कहा कि वो कोरोना वैक्सीन के विरोधी नहीं हैं.
असाध्य रोगों का होगा इलाज बाबा रामदेव ने कहा की पतंजलि अब हरिद्वार के बाहर भी देश भर में पहले चरण में एक हजार वेलनेस सेंटर खोलेगी और आज पहला सेंटर मुरादाबाद में खोला गया है. इन सेंटरों में योग चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा की लगभग 100 थेरेपियों के साथ असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा.
एबीपी नेटवर्क की तारीफ योगगुरु बाबा रामदेव ने एबीपी नेटवर्क की तारीफ करते हुए कहा की एबीपी अपने दर्शकों को सबसे पहले बड़ी खबरों से अपडेट करता है. इसलिए, वो सबसे पहले एबीपी नेटवर्क के माध्यम से ये ब्रेकिंग न्यूज दे रहे हैं कि अब हरिद्वार के बाहर पतंजलि देश भर में एक हजार सेंटर खोलने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP: फर्जीवाड़े के जरिए नौकरी पाने वाले 812 टीचर्स की बर्खास्तगी के आदेश जारी, दर्ज होगी एफआईआर
Haridwar Kumbh Mela 2021: कल निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, खास होगा आकर्षण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)