Moradabad News: चंद पैसों के लिए कातिल बना जिगरी दोस्त, रस्सी से गला घोंटकर की हत्या, शव को सड़क पर फेंका
Moradabad News: पुलिस के मुताबिक आरोपी हरिओम आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था, उसे पता था कि उसके दोस्त आदेश के पास रोजाना मोटी रकम होती है. इसके बाद उसने आदेश की हत्या का प्लान बनाया.
Moradabad News: मुरादाबाद-लखनऊ हाईवे (Moradabad Lucknow Highway) पर मिले अज्ञात शव मामले का मुरादाबाद कटघर कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर हत्या के आरोपी हरिओम सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के जिगरी दोस्त हरिओम ने ही चंद पैसों के लालच में अपने दोस्त आदेश वर्मा की हत्या की थी. आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और नशा होने के बाद सुनसान इलाके में ले जाकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया.
मुरादाबाद की कोतवाली कटघर पुलिस को 8 फरवरी की रात हाईवे पर एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अज्ञात मिला शव मेडिसन सप्लाई करने वाले कारोबारी आदेश वर्मा का है. पुलिस ने जब आदेश के मोबाइल फोन की डिटेल निकाली तो अंतिम कॉल उसके जिगरी दोस्त हरिओम सैनी की निकली. पुलिस ने हरिओम सैनी से पूछताछ की तो पहले तो वह आदेश से मिलने से ही इनकार करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने दोनों की लोकेशन पता कर सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में साथ दिखा आरोपी
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार हरिओम सैनी के साथ मृतक आदेश वर्मा को देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो आरोपी पुलिस के सामने टूट गया और उसने हत्या की बात कुबूल कर ली. हरिओम ने बताया कि आदेश वर्मा उसका दोस्त था और मेडिसिन सप्लाई का काम करता था. उसे ये बात पता थी कि उसके पास रोज मोटी रकम होती है.
आरोपी हरिओम सैनी काफी दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. इसी के चलते उसने आदेश की हत्या का प्लान बनाया. मंगलवार की रात आरोप ने आदेश को पहले जमकर शराब पिलाई और फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसके पास रखे 55000 रुपये और उसकी मोटरसाइकिल ले ली और वहां से फरार हो गये. मोटरसाइकिल को उसने विपरीत दिशा में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर ले जाकर एक पुल के पास फेंक दिया.
12 घंटे में मौत मिस्ट्री का खुलासा
आरोप ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटरसाइकिल को पुल के पास फेंका था लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया और आरोपी हरिओम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को15000 पुरस्कार राशि देने का भी एलान किया गया है.
ये भी पढें-UP Politics: 'अमेठी पर संसद में संग्राम', जानें- स्मृति ईरानी ने क्यों किया 40 एकड़ जमीन का जिक्र?