Moradabad News: केंद्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए सोनिया गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी पार्टी की अध्यक्षा और करोड़ों की मालकिन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुला लिया. दूसरी तरफ गरीब आदिवासी परिवार से आईं द्रौपदी मुर्मू अगले सप्ताह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति बनने जा रहीं द्रौपदी मुर्मू  सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता के मंत्री हों या किसी भी सरकार के मंत्री, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा.  


ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां हैं-केंद्रीय मंत्री


उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्रीय स्वतंत्र जांच एजेंसियां हैं. केंद्रीय एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करती हैं. गलत काम या भ्रष्टाचार करनेवाली की एजेंसियां जांच करती हैं और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाती है. केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा कर रहे हैं. राजस्थान में खनन माफियाओं का विरोध करने वाले साधु की मौत पर केंद्रीय मंत्री ने चिंता जताई.




Azam Khan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने बकरी और भैंस चोरी के मामले में तय किए आरोप


मोदी के राजनीति में 20 साल पूरे होने पर कार्यक्रम


उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करेगी तो केंद्र सरकार अनुमति दे देगी. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा नरेंद्र मोदी के राजनीति में 20 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में भाग लेने मुरादाबाद पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. 


क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात