UP Politics: 'स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव अपना रुख करें साफ', BJP प्रदेश अध्यक्ष की मांग
UP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने साथ ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को गठबंधन के दायरे में रहकर बयान देने की नसीहत दी है.
Swami Prasad Maurya Remarks: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक दिवालियापन की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मठ मंदिर दर्शन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक तरफ अखिलेश यादव भगवान का दर्शन करने मठ मंदिर जा रहे हैं. दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म, हिंदू देवी देवताओं और साधु संतों का अपमान कर रहे हैं. अब उन्होंने ताजा टिप्पणी मां लक्ष्मी देवी पर की है.
'अखिलेश यादव सपा का आधिकारिक रुख स्पष्ट करें'
उन्होंने मांग की कि समाजवादी पार्टी को आधिकारिक रूप से मां लक्ष्मी देवी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने समाजवादी पार्टी को कन्फ्यूज्ड बताते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से लाखों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए अखिलेश यादव को सामने आकर सपा का रुख साफ करना चाहिए. बता दें कि दिवाली के दिन लक्ष्मी देवी पर विवादित टिप्पणी कर स्वामी प्रसाद मौर्य चारों तरफ से घिर गए हैं.
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोला हमला
उनके बयान का चारों तरफ विरोध हो रहा है. हिंदू महासभा ने भी मोर्चा खोल दिया है. खुद सपा नेता भी उनके बयान से नाराज हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी नसीहत दी. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को एनडीए का सहयोगी बताते हुए कहा कि गठबंधन की सीमा में रहकर बात रखने की स्वतंत्रता है. भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एनडीए घटक दलों की मदद से 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी सफलता दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी बीजेपी की सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.