Election Results 2023: मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने किया पलटवार, कहा- बसपा चीफ नहीं ले पा रहीं हार की जिम्मेदारी
UP News: बसपा प्रमुख मायावती चुनावों परिणामों पर गंभीर उठाए थे. जवाब देने का काम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया है. मायावती ने नतीजों को एकतरफा बताया था.
Moradabad News: मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. तेलंगाना छोड़कर तीन राज्यों में बीजेपी को सफलता मिली है. बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati ) ने चार राज्यों के नतीजों को एकतरफा बताया था. उन्होंने बीजेपी की जीत पर शक जताते हुए सवाल खड़े किए थे. मायावती के बयान पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने जनादेश का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी लेने से बच रही हैं. उन्हें जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिये. राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें थीं. चुनावों में बसपा को हार मिली. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.
'संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना लोकतंत्र के हित में नहीं'
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना लोकतंत्र के हित में नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत कार्यकर्ताओं का परिश्रम और सरकार की लाभकारी योजनाओं का नतीजा है. मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा को एक भी सीट नहीं मिलने पर भूपेंद्र चौधरी ने टिप्पणी की.
मायावती के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का निशाना
उन्होंने कहा कि सपा का मध्य प्रदेश में पहले भी कुछ नहीं था. तीन राज्यों में बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने दो टूक कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. एक बार फिर 2024 में तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि वोट मांगने एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ जाएंगे. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार का कामकाज लोकसभा चुनाव लड़ने का मजबूत आधार बनेगा.