UP: यूपी BJP अध्यक्ष बोले- देश के सामने चुनौतियों की जिम्मेदार कांग्रेस, राहुल गांधी को बताया 'मौसमी हिंदू'
Moradabad News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने दोहराया कि देश में समस्याओं की जिम्मेदार कांग्रेस है.
UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बाद अब बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh chaudhary) ने भी कांग्रेस (Congress) को देश की समस्याओं का जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि देश को पटरी पर लाने का काम अब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. उन्होंने केदारनाथ के दर्शन करने पर राहुल गांधी को मौसमी हिन्दू बताया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आज देश के सामने चुनौतियों की जिम्मेदार कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
कांग्रेस और सपा का गठबंधन बेमेल-भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी सामाजिक सद्भाव की बात करती है. सरकारी योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों मौसमी पार्टी हैं. दोनों पार्टियों में कोई वैचारिक समानता नहीं है. दोनों का गठबंधन बेमेल है. कांग्रेस और सपा निजी स्वार्थ के लिए काम करती हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्रमानस वाले बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एक तरफ अखिलेश यादव मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता रामचरित्रमानस पर विवादित बयान दे रहे हैं.
'भ्रष्टाचार पर एजेंसियों की कार्रवाई कानून के तहत'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सपा के नेताओं का खुद स्टैंड क्लियर नहीं है. समाजवादी पार्टी कंफ्यूज है. मुझे लगता है कि देश की जनता जागरुक है और सपा का चरित्र भी जानती है. आम आदमी पार्टी पर निशाना साहते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के संसाधनों का दोहन किया है. बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. घोटाले की परत दर परत खुलने के बाद जतना आम आदमी पार्टी की हकीकत को अच्छी तरह से जान चुकी है. भ्रष्टाचारियों पर सरकारी एजेंसियां कानून के तहत कार्रवाई कर रही हैं.