UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से ठाकुर अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. बता दें कि बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है. ठाकुर अजय प्रताप सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर पाई है. पहली लिस्ट में 107 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. दूसरी लिस्ट में सिर्फ दो नाम थे. तीसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. यानी 403 में से बीजेपी अब तक 194 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर पाई है. 25 जनवरी यानी मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि सीटों को लेकर बीजेपी इस दिन अपने सारे पत्ते खोल सकती है.
अबतक 194 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
बीजेपी ने अपने 194 उम्मीदवारों की लिस्ट अबतक जारी की है. इसमें मुख्यतौर पर पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने सबसे पहले 15 जनवरी को अपने 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम था. दूसरी सूची में केवल दो लोगों के नाम थे. वहीं तीसरी सूची में बीजेपी ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. आइए जानते हैं कि बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 15 जनवरी को जारी की. इसमें पहले और दूसरे चरण के 107 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की सीट का भी नाम था. इनके चुनाव क्रमश: छठें और पांचवें चरण में हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला