(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुरादाबाद: सपा में बगावत का बीजेपी को मिला फायदा, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा होना तय
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अमरीन जहां नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचीं. अब मुरादाबाद में भाजपा की डॉ शैफाली सिंह का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना तय है.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज हुए नामांकन में समाजवादी पार्टी भले ही सत्ताधारी भाजपा पर सरकारी तंत्र के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रही हो लेकिन मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कुछ जिला पंचायत सदस्यों और नेताओं ने ही पार्टी से बग़ावत कर दी. नतीजा ये हुआ कि सपा प्रत्याशी अपना नामांकन कराने कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच पायी.
सपा जिला कार्यालय में ही सपा नेता आपस में झगड़ते रहे और काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिला कार्यालय में नाराज़ सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं के पोस्टर तक फाड़ दिए. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने ऐसे बाग़ी नेताओं और जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट पार्टी हाई कमान को लिखकर भेज दी है और ऐसे बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है.
भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है
मुरादाबाद में जिला पंचायत के कुल 39 सदस्य चुनाव जीत कर आये थे जिसमे समाजवादी पार्टी के पास 11 तो भाजपा के पास 10 सदस्य और बसपा के 13 सदस्य और कुछ निर्दलीय जीते थे. यहां सिर्फ सपा और भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. आज नामांकन होना था लेकिन नामांकन कराने सिर्फ भाजपा प्रत्याशी डॉ शैफाली सिंह कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने अपना नामांकन करा दिया.
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अमरीन जहां नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचीं जिस वजह से यहां भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. सपा नेताओं ने भाजपा और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया लेकिन मुरादाबाद में सपा जिला कार्यालय में सपा नेताओं के आपसी हंगामे से ये बात सामने आई की पार्टी के कुछ नेता और जिला पंचायत सदस्य भाजपा से मिल गये. अब बागी नेताओं को पार्टी से निकाले जाने की मांग उठ रही है. अब मुरादाबाद में भाजपा की डॉ शैफाली सिंह का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना तय है.