BJP Leader Anuj Chaudhary Murder Case: मुरादाबाद (Moradabad) में 10 अगस्त को बीजेपी नेता अनुज चौधरी हत्याकांड का खुलासा हो गया है. अनुज चौधरी की हत्या चुनावी रंजिश में की गई थी. वारदात को अंजाम देने के लिए शूटरों को 30 लाख रुपए दिए गए थे. हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मझोला थाना इलाके के मानसरोवर कॉलोनी में 10 अगस्त की शाम बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने बताया कि अनुज चौधरी असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में लगे हुए थे.


बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या मामला


एसएसपी हेमराज मीणा ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया था. शूटर अनिकेत और नीरज की बुधवार को गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस के मुताबिक सुपारी मिलने के बाद शूटर एक महीने से अनुज चौधरी की रेकी कर रहे थे. शूटरों ने अनुज चौधरी की कॉलोनी में रहने के लिए किराए का मकान लिया था. कॉलोनी में रहकर बीजेपी नेता की पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. घटना के दिन बीजेपी नेता का सरकारी गनर साथ नहीं था. दोस्त के साथ टहलने निकले अनुज चौधरी को शूटर गोलियों से भून कर फरार हो गए.


शूटरों को दी गई थी 30 लाख की सुपारी


हेमराज मीणा ने बताया कि बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या का कारण चुनावी रंजिश और छात्रसंघ की लड़ाई थी. असमोली ब्लॉक की प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर चौधरी, बेटे अनिकेत चौधरी, पुष्पेंद्र उर्फ भूरा और अमित चौधरी ने हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. सरकारी गनर साथ होने की वजह से बीजेपी नेता पर शूटर हमला नहीं कर पा रहे थे. घटना वाले दिन सरकारी गनर फ्लैट में ऊपर मौजूद था. बीजेपी नेता कॉलोनी में दोस्त के साथ टहल रहे थे. शूटरों ने मौका देख गोलीबारी शुरू कर दी. अनुज चौधरी को रास्ते से हटाने के बाद शूटर फरार हो गए.


तफ्तीश में लगी पुलिस ने अनिकेत चौधरी और नीरज को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ से खुलासा हुआ कि घटना को अंजाम देने में शानू, गोलू और आकाश नाम के शूटर भी शामिल थे. पुलिस बाकी शूटरों और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बीजेपी नेता अनुज चौधरी असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी से चुनाव हारने के बाद अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर रहे थे. 20 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था. संतोष देवी को कुर्सी खतरे में लग रही थी. इसलिए ब्लॉक प्रमुख पति और बेटों ने साथियों के साथ मिलकर शूटरों को 30 लाख रुपये की सुपारी दी. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


Banda Suicide: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा ने की खुदकुशी, मरने से पहले भी की थी जान देने की कोशिश