BJP नेता की जनाजे की नमाज पढ़ाने से इमाम का इनकार, कहा- 'यह हमारे मजहब का मामला'
UP News: यूपी के मुरादाबाद में जनाजे की नमाज ने पढ़ाने के चलते मस्जिद के इमाम सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. वहीं इमाम का कहना है किर ये हमारे मजहब का मामला है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने भाजपा नेता के जनाजे की नमाज़ पढ़ाने से इंकार करने के आरोप में मस्जिद के ईमाम सहित चार लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी ईमाम का कहना है की मृतक पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहे व सल्लम के बारे में अपमान जनक बातें करता था और वह गुस्ताख़ ए रसूल था. इसलिए हमने उनके जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई. इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. यह हमारे मजहब का मामला है.
मृतक के परिवार का आरोप है की मस्जिद के ईमाम ने यह कहते हुए नमाज़ पढ़ाने से इंकार कर दिया था की आप लोग भाजपा को वोट देते हो इसलिए हम आपके पिता के जनाज़े की नमाज़ नहीं पढ़ायेंगे और बाद में जनाज़े की नमाज़ मृतक के एक रिश्तेदार ने पढाई. मृतक के बेटे की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के रिश्तेदार ने पढ़ाई नामाज
मुरादाबाद के कुन्दरकी कस्बे में कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले दिलनवाज का आरोप है कि उसके पिता अलीदाद खान भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे. वह पार्टी की मीटिंग और कार्यक्रमों में भी जाया करते थे. 23 जुलाई को हार्ट अटैक से उनकी मृत्यू हो गयी थी. उनकी मृत्यु के बाद जब उनका जनाजा मस्जिद में ले जाया गया तो मस्जिद के ईमाम और कमेटी के लोगों ने उनके जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया था. काफी मशक्कत के बाद उनके एक रिश्तेदार ने नमाज पढ़ाई.
मृतक अलीदाद के बेटे दिलनवाज़ का कहना है की मस्जिद के कमेटी के लोग दबंग परवर्ती के हैं. वह लगातार उसे धमकी दे रहे हैं और उनसे उसे जान का खतरा है. मृतक अलीदाद के परिवार वालों का कहना है की लोगो ने उनसे यह कहा की आप भाजपा से जुड़े हो इसलिए आपके सब काम अब भाजपा वाले ही करायेंगे. मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद का कहना है की हम लोगों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. हमने जनाज़े की नमाज़ नहीं पढ़ाई. क्यूंकि वह व्यक्ति गुस्ताख ए रसूल था और कभी हमने उसे नमाज़ पढ़ते हुए नहीं देखा था. इमाम ने यह भी कहा कि ये हमारे मजहब का मामला है.
इमाम सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के बेटे की शिकायत पर जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज कुमार ने जांच कमेटी बना कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया की इस मामले में दिलनवाज़ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुन्दरकी थाने में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गयी है. जाँच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आगरा: मारपीट के बाद युवक को गड्ढे में दफनाया, जंगली जानवरों ने नोचा तो आया होश, 13 दिन बाद FIR दर्ज