'नूपुर शर्मा हमारे लिए गौरव का विषय' मुरादाबाद में बीजेपी नेता बड़ा बयान
UP Politics: मुरादाबाद में बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को सनातन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम का विरोध किया वो आज तक सत्ता में दोबारा नहीं लौटे हैं.
Moradabad News Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आप के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली में बीजेपी की तरफ से नूपुर शर्मा का नाम बतौर मुख्यमंत्री तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.
नूपुर शर्मा का नाम बतौर दिल्ली का मुख्यमंत्री वायरल होने पर बीजेपी एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य इसका स्वागत किया है. उन्होंने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि नूपुर शर्मा हमारे लिए गौरव का विषय है, वह पूरी ताकत से एक शेरनी की तरह कोई बात कह सकती हैं. लाल सिंह आर्य ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो उसका हार्दिक अभिनंदन है.
चंद्रशेखर आजाद पर साधा निशाना
मुरादाबाद में बीजेपी एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जमकर जुबानी हमला बोला. महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चंद्रशेखर आजाद के लिए पाप धोने का कुंभ हो.
चंद्रशेखर आजाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लाल सिंह आर्य ने कहा, "हमारे महापुरुषों ने कुंभ की कल्पना ही सामाजिक समरसता के लिए की है. आज गंगा जी में डुबकी लगाने वालों से कोई नहीं पूछता कि वो दलित हैं या कोई और हैं." उन्होंने कहा कि "महाकुंभ में श्रद्धालुओं से कोई नहीं पूछता कि डुबकी क्यों लगा रहे है? भगवान तो सबके हैं."
'अखिलेश यादव हैं सनातन विरोधी'
इस मौके पर बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सनातन विरोधी हैं. लाल सिंह आर्य ने कहा कि इनको सनातन का वोट तो चाहिए, लेकिन सनातन का अपमान करने से नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा, "जिन्होंने राम का विरोध किया है वो आज तक सत्ता में नहीं लौटे हैं. जब रावण नहीं रहे तो अखिलेश यादव क्या हैं."
बता दें, मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए बीजेपी एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मुरादाबाद पहुंचे थे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: कौन हैं चंद्रभान पासवान? जिन पर मिल्कीपुर चुनाव में BJP ने जताया भरोसा, अजीत प्रसाद के लिए आसान नहीं होगी राह!