Moradabad Crime News: मुरादाबाद (Moradabad) की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पिछले साल 12 जनवरी 2022 को स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता (Kushank Gupta) की हत्या मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में बीजेपी नेता और मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को मुख्य आरोपी माना है. ललित कौशिक फिलहाल अपहरण के दूसरे मामले में मुरादाबाद जेल में बंद है.


मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक उसने जांच के दौरान ललित कौशिक के साथी खुशवंत सिंह को गिरफ्तार कर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है. खुशवंत सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुशांक गुप्ता का ललित कौशिक से एक व्यक्ति की दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुशांक गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ललित कौशिक की वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की थी और फिर उसके बाद उसके खिलाफ धमकी देने के मामले में थाना सिविल लाइंस में मुकदमा भी दर्ज कराया था.  जिसके बाद ललित कौशिक ने कुशांक गुप्ता को रास्ते हटाने का प्लान बना लिया था.


12 जनवरी 2022 को ललित कौशिक ने एक बदमाश को कुशांक गुप्ता की हत्या करने के लिए बुलाया था. खुशवंत के मुताबिक उस बदमाश को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर कुशांक गुप्ता की दुकान के पास ले जाकर खड़ा हो गया था. जब कुशांक गुप्ता दुकान बंद करने निकला तो उस बदमाश ने उसे गोली मारकर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे को अपनी गाड़ी पर बैठा कर उसकी मोटरसाइकिल तक खुशवंत ने ही छोड़ा था, उसके बाद खुशवंत सिंह अपने घर चला गया था, उसे नहीं पता कि हत्यारा कौन था और कहां का रहने वाला था. पुलिस अब अपहरण के आरोप में पहले से मुरादाबाद जेल में बंद बीजेपी नेता ललित कौशिक को रिमांड पर लेकर उस से कुशांक गुप्ता हत्याकांड के बारे में जानकारी करेगी.


ये भी पढ़ें -


Amritpal Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, खोजी कुत्तों के साथ बढ़ाई गई गश्त