PM Modi Birthday: मुरादाबाद (Moradabad) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) मेयर विनोद अग्रवाल (Moradabad Mayor Vinod Agarwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर के बताया जा रहा है जिसमें मेयर विनोद अग्रवाल पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्त दान करने पहुँचे थे लेकिन रक्तदान किए बगैर ही एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए और फोटो क्लिक कराकर आ गए.
वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल ने इस पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि 'यह विपक्ष के हमारे विरोधियों की एक साजिश है, मेरी छवि खराब करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है.' उस दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चे के कार्यक्रम में मैं रक्तदान करने भाजपा कार्यालय पहुंचा था लेकिन वहां डॉक्टर ने जब मुझे मालूम किया कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है.
भाजपा मेयर ने वीडियो पर दी सफाई
जिस पर मैंने डॉक्टर को बताया कि मुझे ब्लड शुगर है. दो साल पहले मेरे दिल का ऑपरेशन हुआ था. जिस पर डॉक्टर ने रक्त लेने से मना कर दिया तो मैं उठ कर आ गया. भाजपा मेयर ने आगे कहा कि, डॉक्टर ने मेरा रक्त लेने के लिए उस समय कुछ टेप भी मेरे हाथ पर लगाया था. ये पार्टी का कार्यक्रम था. रक्त दान तो क्या मैं पार्टी के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक न्योछावर करने को तैयार हूं.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में मेयर ने स्ट्रैचर पर लेटकर रक्तदान का अभिनय करते हुए फोटो क्लिक कराईं. इस दौरान भाजपाई उन्हें घेरकर खड़े रहे. स्वास्थ्यकर्मी ने बाकायदा एक निडिल उनकी कोहनी के पास ऐसे ही ऊपर से रख देता है. उसे शर्ट से ढक दिया जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि निडिल को मेयर की नस में नहीं लगाया गया है. बस ऐसे ही ऊपर कोहनी के पास रखकर टेप लगा दिया गया है. जब वास्तव में ड्रिप लगाने की कोशिश की तो मेयर एकदम उठ खड़े हुए. हंसते हुए कहने लगे हो गया. इतना कहते ही वो शर्ट के नीचे कोहनी पर रखी निडिल को हटा देते हैं और खड़े हो जाते हैं. अब भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल ने इसे विपक्ष की साजिश बता दिया.
ये भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ बना फर्जी हवलदार, 5 लाख रुपये में थमाता था नकली ज्वाइनिंग लेटर