UP News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने मुरादाबाद (Moradabad) में दीपावली (Deepawali) के अवसर पर भगवान परशुराम (Parshuram) की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने परशुराम चौक का भी उद्घाटन किया. प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें देव स्थानों के दर्शन के लिए रोकती थीं, हमारी सरकार ने अच्छा माहौल बनाने का काम किया है.


प्रदूषण फैलने वाले पटाखे न हो इस्तेमाल - भूपेंद्र चौधरी


मीडियाकर्मियों से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'हमें अपने प्रदेश और देश को बेहतर बनाना है. मैं  बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं और देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हमारे जीवन को बेहतर करने के लिए सरकार काम कर रही है. हमें ऐसे पटाखों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनसे प्रदूषण ना फैले, अनावश्यक ध्वनि की आवाज भी उत्पन्न ना हो और ऐसा कोई काम हम सब लोग ना करें जिससे किसी व्यक्ति को असुविधा हो.'


त्योहारों के रोकने पर नहीं लगती रोक - भूपेंद्र चौधरी
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव मनाने और कारगिल में दीपावली मनाने को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'हमारी आस्था का केंद्र भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में 17 लाख से अधिक दीपों को जलाकर एक विश्व रिकार्ड बनाया गया. दीपोत्सव को यूपी सरकार ने पीएम की मौजूदगी में मनाया. सरकार का संकल्प है हमारे पर्व और त्योहार शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएं. सरकार का संकल्प है कि हम लोग अपनी परंपरा और संस्कृति को लेकर आगे बढ़ें.' बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'सरकार अब अपने त्योहारों को प्रतिबंधित नहीं करती, उन्हें मनाने से रोकती, पहले जिन देव स्थानों के दर्शन के लिए पहले की सरकारें रोकती थीं, उसके लिए हमारी सरकार ने अच्छा वातावरण बनाया है.'


ये भी पढ़ें -


Watch: लखनऊ में दुकानों पर महिला की दबंगई, जमकर की तोड़फोड़, अब पुलिस ने लिया एक्शन