Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दबंगों के दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई में बमबारी हो गई. मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए दबंगों ने दूसरे गुट के युवक के घर पर देशी बम से हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. बमबारी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है. सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गली में मोटर साइकिलों पर दबंग सवार हो कर आते हैं और बाइक पर पीछे बैठा युवक कैसे फिल्मी स्टाईल में देशी बम एक घर के गेट फेंकता है. इस दौरान घटना स्थल पर धमाके के साथ गली में धुंआ ही धुंआ हो जाता है.


Allahabad High Court: SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जताई चिंता, दिए ये निर्देश


19 सितंबर की घटना
घटना को अंजाम देकर यह दबंग आरोपी फरार हो जाते हैं. मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि युवकों के दो अलग-अलग गुटों में झगड़े की वजह से एक गुट ने दूसरे गुटके युवक के घर पर बम से हमला किया था. यह हमला 19 सितंबर की रात में हुआ था. घटना मझोला थाना इलाके के लाइन पार के क्षेत्र में हुई थी. घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


पुलिस ने बताया कि इस घटना में 2 नाबालिग हैं, आरोपियों में एक युवती भी गिरफ्तार हुई है. घटना में साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बीते दिनों कुछ आपराधिक घटनाओं के कारण राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच शासन के ओर से लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.