Moradabad Crime News: बुर्का पहनी महिला को जमीन पर गिराकर घसीटा और पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
Moradabad News: इस घटना का वायरल हो रहा वीडियो मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का हैं, जहां बच्चों के बीच मे हुआ झगड़ा बड़ों की लड़ाई में तब्दील हो गया.
Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवकों और महिलाओं ने बुर्का पहनी एक महिला को जमीन पर गिरा रखा है और उस पर लात-घुसों से बुरी तरह हमला कर रहे हैं. वहीं वीडियो में महिला को पीटते और घसीटते हुए साफ दिखाई दे रहा है. जानकारी करने पर पता चला कि वीडियो मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का हैं, जहां बच्चों के बीच मे हुआ झगड़ा बड़ों की लड़ाई में तब्दील हो गया.
फिर यह झगड़ा इतना बढ़ गया की एक पक्ष के करीब 20 से 25 युवक और महिलाएं और बच्चे इतने उग्र हो गए की दूसरे पक्ष की अकेली एक महिला को जमीन पर गिरा कर उस पर लात-घुसों की बारिश करने लगे. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो घर की छत पर खड़े एक युवक ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल दिया. जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला का मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अब तक 3 लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं बाकीआरोपियों की वीडियो के आधार पर पहचान कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
इस घटना को लेकर एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि 2 पक्षो मे आपस में मारपीट हुई है और उसमें पहले बच्चों में झगड़ा हुआ था और फिर उसी बात को लेकर इन लोगो में आपस में झगड़ा हुआ है. जिसमें महिला को पीटते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें थाना पाकबड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया और महिला का मेडिकल कराया गया है. मेडिकल में जो चोटें आई हैं उसके आधार पर मुकदमे में जो धाराएं है उनमें तब्दील करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. इसके साथ ही बचे हुए लोगों की भी पहचान करके आगे की कार्यवाही की जायेगी.