Moradabad: कार पर स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी, हिरासत में लेकर लगाया 29,500 का जुर्माना
Moradabad Video: वीडियो में युवक थार जीप के बोनट पर खड़ा होकर फिल्मी स्टाइल में सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा था. पुलिस ने जीप के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
Moradabad Police Action: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में कार पर स्टंट (Car Stunt) करते हुए वीडियो (Video) बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. ये वीडियो पाकबड़ा थाना इलाके के दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे (Delhi Moradabad National Highway) का था, जिसमें ये युवक थार जीप के बोनट पर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका भारी-भरकम चालान काट दिया है.
नेशनल हाईवे पर कार की बोनट के ऊपर खड़े होकर सिगरेट पीने का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस ने तत्काल एक्शन में आ गई. जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए. जांच में पता चला कि वीडियो बनाने वाला युवक पार्क बड़ा थाना इलाके का रहने वाला फेमस यूट्यूबर फैजान है. युवक की पहचान होते पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया और ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर थार जीप का 29,500 का चालान कर कार्रवाई की.
जीप के नंबर से हुई पहचान
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स थार जीप के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा था. वायरल वीडियो में गाड़ी का नंबर दिखाई दे रहा था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा टीम गठित करते हुए कार को ट्रेस किया गया और फिर कार को जब्त कर गाड़ी सीज कर दी गई है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई है.
दरअसल मुरादाबाद जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर मुरादाबाद पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य स्थान मुख्य चौराहों पर पहुंचकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी मुरादाबाद जनपद में कुछ युवा ऐसे हैं जो फेमस होने की कोशिश करने की वजह से अपनी जान तक को जोखिम में डाल देते हैं. पुलिस ने लगातार लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह के वीडियो के चक्कर में वो अपनी जान को जोखिम में न डालें.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव के बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, 'दो मुहा सांप' का जिक्र करते हुए दिया जवाब