(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
UP News: मुरादाबाद में बच्चों के विवाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए, दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. इस विवाद की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Moradabd News: मुरादाबाद में बच्चों के बीच हुई मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. दोनों तरफ से पथराव होने लगा जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने हालात को काबू करते हुए मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना कटघर थाना इलाके की है.
मुरादाबाद में बच्चों के विवाद में बड़े भिड़ गए, एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने के बाद पथराव शुरू कर दिया. मामला दो अलग-अलग वर्गों का था इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. पथराव करने वाले 5 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना कटघर थाना क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले इलाके वीर शाह हजारी की है. शनिवार रात एक तरफ शहर में दशहरा मेलों में रावण दहन हो रहा था तो वहीं वीर शाह हजारी में दो पक्षों में टकराव हो गया.
दोनों पक्षों की तरफ से कराई गई शिकायत
दो अलग-अलग समुदाय के बच्चे आपस में भिड़ गए. इनमें मारपीट हुई तो बड़े भी मैदान में आ गए, देखते-देखते बवाल शुरू हो गया. दोनों वर्गों के लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पथराव शुरू कर दिया. रेलवे लाइन किनारे पड़े पत्थरों को उठाकर एक दूसरे के घरों पर पत्थरों की बारिश कर दी. इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया. पथराव में घर के बाहर खड़ी 2 कारों के शीशे टूट गए. बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया. पुलिस के पहुंचने पर एक दूसरे ने घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया. आरोप लगाने वाले सभी लोग कटघर थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी.
मामला दो समुदाय का होने के कारण मौके पर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात कर दिया गया है. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि रात में करीब 9 बजे गुलाब बाड़ी क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. रेलवे ट्रैक के आसपास में पत्थर पड़े रहते हैं तो वहीं दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. हम लोगों ने तत्काल वहां पहुंचकर मौके पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपियों को तलाश किया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
ये भी पढे़ं: 'देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया', BJP विधायक की पिटाई करने वाले वकील का मंच पर सम्मान