​​Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके में आज देर शाम एक कारोबारी और समाजसेवी की मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि व्यापारी की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी उन लोगों पर परिवार के लोगों ने हत्या का शक जाहिर किया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और हमारी कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई हैं. कारोबारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.


किराएदार से हुई थी मारपीट
मुरादाबाद के रामगंगा विहार इलाके में सोनकपुर स्टेडियम के पास स्पोर्ट्स आइटम के शोरूम के मालिक कुशान गुप्ता को शाम के वक्त मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. बताया जाता है कि कुशान गुप्ता की अपने किराएदार से पिछले दिनों मारपीट हो गई थी. किराएदार रेस्टोरेंट्स के मालिक ने कुशान गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी थी. 


किराएदार पर शक
इससे पहले भी लगभग 1 साल पहले कुशान गुप्ता का स्थानीय बीजेपी नेता से विवाद हुआ था. उस समय भी कुशान गुप्ता ने बीजेपी नेता से अपनी जान का खतरा बताया था. पिछले महीने कुशान गुप्ता का विवाद अपने किराएदार रेस्टोरेंट मालिक से हुआ था जिसे लेकर कुशान के परिवार वालों को शक है की रंजिश के चलते उन्हीं लोगों ने कुशान की हत्या कराई है.


जांच की जा रही-एएसपी
मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सर्विलांस टीम और एसओजी को पूरे मामले का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. जल्द ही पुलिस हत्यारों को पकड़ लेगी. कुशाल गुप्ता की राम गंगा विहार इलाके में सिद्ध बली स्पोर्ट्स के नाम से शोरूम है.


कुशान गुप्ता ने बताया था जान को खतरा
कुशान गुप्ता सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. युवा कारोबारी की हत्या से इलाके के लोगों में गुस्सा है. बताया जाता है कि कई बार पुलिस अधिकारियों से कुशान गुप्ता ने मिलकर शिकायत की थी कि उसे अपनी जान का खतरा है लेकिन पुलिस ने कुशान गुप्ता की सुरक्षा नहीं की और आज नतीजा यह हुआ कि कुशान गुप्ता की हत्या कर दी गई और पुलिस हत्यारों को अभी तक पकड़ नहीं पाई है.


ये भी पढ़ें:


Mainpuri: मैनपुरी में मोबाइल के लिए नशेड़ी पिता ने की हत्या, दादा की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा