UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुरादाबाद (Moradabad) में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने यहां समीक्षा बैठक की और सभी जनप्रतिनिधियों से बात की और उनके सुझाव नोट किए. इसमें सपा के विधायकों ने भी हिस्सा लिया और अपनी मांगें रखीं.


गांवों की आमदनी बढ़ाने पर कही यह बात


सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में रोजगार बढ़ाने और निवेश पर बल देने की बात की और साथ ही बिना वजह एनओसी लटकाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. सीएम योगी ने गांव के लोगों की आमदनी बढ़ाने और कृषि निवेश लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने जिले की जीडीपी मापने और उसे बढ़ाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही गरीबों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया. जनता के टैक्स के एक-एक पैसे का सही उपयोग और उसका हिसाब देने के निर्देश दिए.



Prayagraj News: बाढ़ का पानी उतरा लेकिन कम नहीं हुई लोगों की मुसीबतें, कीचड़ और गंदगी से जीना मुहाल


सपा विधायकों को सीएम योगी ने दिया आश्वासन


सीएम योगी ने इस दौरान पुलिस को गरीबों और पीड़ितों की हमदर्द बनने की भी नसीहत और कहा कि गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नही किया जाएगा. बीजेपी एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने आबकारी और प्रदूषण विभाग की एनओसी लटकाने को शिकायत की जिस पर सीएम योगी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सपा विधायकों की मांगों और प्रस्तावों पर काम करने का आश्वासन दिया. सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से गांव, ब्लॉक, विधान सभा और संसदीय सीट स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आजोजित करने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: 'भर्ती घोटाले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा', उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की खरी-खरी