Moradabad Constable Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीओ कोतवाली नगर के एक सिपाही ने खुद को सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह तनाव में रहता था. मृतक सिपाही के पिता हापुड़ पुलिस में तैनात हैं और उनका बेटा मुरादाबाद पुलिस में तैनात था. बेटे की मौत से परिजनों में शोक है.


मुरादाबाद में सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह (Desh Deepak Singh) के हमराह कांस्टेबल अजीत कुमार (Ajit Kumar) ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अजित कुमार मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि नागफनी क्षेत्र में अजित कुमार (25 साल) किराए का मकान लेकर रहते थे. रात में वो ड्यूटी खत्म करने के बाद करीब 11 बजे घर चले गए थे. देर रात उन्होंने खुद को लाइसेंसी रायफल से गोली मार ली. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस को घटना की जानकारी हुई.


कुछ दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर


सीओ का कहना है कि शुरुआती छानबीन में पता चला है कि अजित कुमार का अपनी पत्नी चंचल और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. अजीत कुमार मुजफ्फरनगर के मोवपुर का रहने वाला था.परिजनों ने बताया कि अजीत की भर्ती 2019 में हुई थी. पहले वो पीएसी में था. लेकिन पत्नी के दबाव की वजह से वो सिविल पुलिस में आ गया था. अजीत के पिता पवन कुमार हेड कांस्टेबल हैं. उनकी तैनाती इन दिनों हापुड़ में है. अजीत का बड़ा भाई अनुज गाजियाबाद लोनी में पटवारी है. अजीत के पिता पवन कुमार ने बताया कि अजीत की शादी करीब डेढ़ साल पहले बागपत के जौनमाना गांव निवासी चंचल के साथ हुई थी. अजीत का ट्रांसफर कुछ समय पहले ही गाजियाबाद से मुरादाबाद के लिए हुआ था. उसे यहां सीओ कोतवाली का हमराह बनाया गया था. उसने नागफनी थाना क्षेत्र में नट बाबा मठ मंदिर के पास राकेश कुमार वर्मा के मकान में किराए पर रूम लिया था.


शादी के बाद रहता था परेशान


पवन कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही उनका बेटा परेशान था. पत्नी चंचल और सास-ससुर उसे लगातार परेशान करते थे. पत्नी 9 माह पहले सारा सामान लेकर मायके चली गई थी. बार-बार कोशिश करने के बाद भी वो लौटकर आने को तैयार नहीं थी. पत्नी के कहने पर ही वो पीएसी छोड़कर सिविल पुलिस में आ गया था. मृतक के पिता पवन कुमार ने बताया कि बहू चंचल उनके बेटे को परेशान कर रही थी. कहती थी, अपने मां-बाप और भाई को छोड़ दे. पूरे परिवार से कोई मतलब मत रख. इसकी वजह से अजीत कुमार हमेशा डिप्रेशन में रहता था.


पवन कुमार ने बताया कि उनके बेटे अजीत को उसकी सास बहुत धमकाती थी. वो कहती थी- दूसरा जमाई ढूंढ लिया है, तेरी तो टांगें चीर दूंगी. बहू चंचल भी आए दिन तलाक की धमकी देती थी. इसकी वजह से सिपाही अजीत कुमार तनाव में था. परिवार का कहना है कि उनके बेटे ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या की है. पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाई, ASI को रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला 17 नवंबर तक का समय