Moradabad Burqa Controversy: मुरादाबाद में तीन दिन पहले हिन्दू डिग्री कॉलेज में बुर्के पर पाबंदी के विरोध में सपा छात्र सभा ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा चेंजिंग रुम की व्यवस्था कर देने और क्लास रूम में हिजाब को इजाज़त देने से विवाद खत्म हो गया, लेकिन आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्र नेता कॉलेज पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया. ABVP ने आरोप लगाया कि सपा के प्रदर्शन में जिस लड़की ने खुद को मुस्लिम कहा था वो हिन्दू है. उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश की जा रही है.
एबीवीपी के छात्रों ने आरोप लगाया कि सपा के प्रदर्शन में जो लड़की खुद को मुस्लिम बताकर बुर्के पर रोक का विरोध कर रही है वो हिन्दू है. उन्होंने कहा कि हमें शक है कि उस लड़की का धर्म परिवर्तन कराये जाने की कोशिश की जा रही है या उस विरोध के पीछे कोई साजिश थी, इसलिए उस लड़की को बुलाया जाए और उसके परिजनों को उसके बयान से अवगत कराया जाए, जो उसका बयान मीडिया में चल रहा है.
पुलिस प्रशासन ने मामला शांत कराया
मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने एबीवीपी के छात्र नेताओं को समझा-बुझाकर वापस कर दिया. हंगामा कर रहे एक छात्र नेता को पुलिस ने सख्ती के साथ कॉलेज के माहौल को खराब न करने की नसीहत देते हुए जाने को कहा. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है उस लड़की ने मीडिया में आने के लिए अपना नाम मुस्लिम बता दिया होगा लेकिन हम उस पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जिससे उसका करियर बर्बाद हो जाए. पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्र नेताओं को डांटते हुए कॉलेज परिसर से बाहर निकाल दिया.
कॉलेज प्रशासन ने कही ये बात
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग बिना वजह कॉलेज में हंगामा कर माहौल खराब करना चाहते हैं जिन्हें उनके मंसूबो में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र है जो कॉलेज के माहौल को खराब करना चाहते हैं.
समाजवादी छात्र सभा की महिला नेता का कहना है कि मैं भी एक हिंदू हूं और मैं सपा छात्र सभा से जुड़ी हुई हूं. मुस्लिम छात्राओं के बुर्के का मामला था इसलिए उस दिन हम लोग कॉलेज पहुंचे थे. हमारे साथ उस दिन प्रदर्शन में एक हिन्दू छात्रा ने हो सकता है टीवी पर आने के लिए मुस्लिम नाम अपना बता दिया हो उसके अलावा उसकी कोई और मंशा नहीं रही होगी. अब विवाद खत्म हो चुका है और कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है इसलिए इस मामले को और तूल न दिया जाए. फिलहाल हिंदू कॉलेज में पुलिस और एलआईयू की टीम लगी हुई हैं ताकि कोई शैक्षिक कार्य को बाधित ना कर सके.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'पूर्वांचल में बिना सुभासपा के बीजेपी जीत ही नहीं सकती', ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा