UP Politics: सगीर सईद को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल का महामंत्री बनाये जाने पर गुटबाजी शुरू हो गई है. पश्चिमी यूपी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमद्दीन सिद्दीकी सगीर सईद से नाखुश हैं. मुरादाबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद सहित कई नेता भी नाराज़ हैं. विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेसी रहे सगीर सईद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. एक दिन पहले लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सगीर सईद को कांग्रेस सेवादल का महामंत्री बना दिया है. सगीर सईद के पार्टी में दोबारा शामिल होने पर गुटबाज़ी खुल कर सामने आ गई.
सपा छोड़ सगीर सईद कांग्रेस में शामिल
मुरादाबाद के रहने वाले सगीर सईद लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में थे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सेवादल महामंत्री का पद छोड़कर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. अब मुरादाबाद में नगर निकाय चुनाव के बाद सगीर सईद ने दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सगीर सईद को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कांग्रेस में शामिल कराया. मुरादाबाद जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व ने सगीर सईद के बारे में कोई राय नहीं ली थी. उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है.
सगीर सईद को पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया है. इसलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं. सगीर सईद का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने मना कर दिया. टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर समाजवादी पार्टी में चले गए थे. 42 साल तक कांग्रेस में रहे हैं और अब राहुल-प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. एक बार फिर उनको कांग्रेस सेवादल में पुराने पद पर मनोनीत किया गया है.
मुरादाबाद में आखिर क्यों हो रहा विरोध?
सगीर सईद का आरोप है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. मैं भी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहा हूं. इसलिए कुछ लोग पार्टी में मेरा विरोध कर रहे हैं. नाराज लोगों से माफी मांगने के बावजूद मेरा विरोध हो रहा है. लेकिन पार्टी हाईकमान मेरे साथ है. मैं राहुल और प्रियंका गांधी के साथ अब जीवन भर कांग्रेस में रहूंगा और पार्टी को मजबूत करूंगा. सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी यूपी प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मुरादाबाद जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा ने सगीर सईद को पार्टी में शामिल करने का विरोध किया है.
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी का पूरे यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा, पुराना पैसा भी मिलेगा वापस