UP News: मुरादाबाद में रिश्तेदार पर कांग्रेस नेता ने दिखाई दबंगई, दो युवकों से पैर पकड़वाकर मंगवाई माफी
Moradabad News: इस मामले पर कांग्रेस नेता ने सफाई दी है. उनका कहना है कि वह युवक उनके रिश्तेदार हैं और आपस में विवाद होन के बाद कुछ लोगो ने इसका फैसला करते हुए माफी मांगने की बात कही थी.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव अफसर अंसारी और उनकी पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी का बताया जा रहा है. जिसमें वह दो युवकों से पैर पकड़वाकर माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में अफसर अंसारी युवकों का कालर पकड़ कर घसीटते हुए घर के दफ्तर में ले जाते नजर आ रहे हैं. जहां उनसे बारी-बारी से पैर पकड़वा कर माफी मंगवाई जाती है.
फिलहाल अब इस मामले में कांग्रेस नेता ने सफाई दी है. उनका कहना है कि वह युवक उनके रिश्तेदार हैं और आपस में विवाद होन के बाद कुछ लोगो ने इसका फैसला करते हुए माफी मांगने की बात कही थी. इस पर पैरों में गिरकर माफी मांगने वाले युवकों के पिता ने भी बताया कि उन्होंने खुद अपने बेटों से माफी मंगवाई है. उनका कहना है कि भविष्य में किसी प्रकार का कोई आपसी विवाद न हो, इसके लेकर उन्होंने अपने बेटों से माफी मंगवाई. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं.
युवक से पैर छूकर मंगवाई माफी
दरअसल वायरल वीडियो में अफसर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी का कार्यालय नजर आ रहा है. शाहीन अंसारी मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 52 की मौजूदा कांग्रेस की पार्षद हैं. वायरल वीडियो में पार्षद के कार्यालय में काफी लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दबंग कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी खड़े हुए नजर आ रहा हैं. वहीं डरे सहमें युवक फरमान से जबरन उसके पैर पकड़वाये जाते हैं. उसके बाद अफ़सर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी के भी पैर पीड़ित युवक फरमान से पकड़वाये जाते हैं.
परिवार वालों के भी पैर पकड़वाए
इतना सबकुछ होने के बाद भी शख्स से कान पड़कर माफी भी मंगवाई जाती है. इसके बाद दबंगई दिखाते हुए कांग्रेस नेता ने वहां बैठे अपने परिवार वालों से भी युवक को उनके पैर पकड़ने को कहा. इस दौरान अफसर अंसारी ने इलाके में दबंगई दिखाने के लिए पैर पकड़ने वाले युवक की इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस नेता पर हमलावर हो गए और उसे जाकर माफ़ी मांगने की सलाह देने लगे.
पीड़ित ने की थी अभद्रता
फिलहाल इस मामले में जब मीडिया ने पीड़ित फरमान के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पार्षद उनके रिश्तेदार हैं और फरमान ने उनके साथ कुछ अभद्रता की थी. जिसके बाद उससे पैर पकड़कर माफी मंगवाई गई है. वहीं कांग्रेस पार्षद शाहीन अंसारी के पति अफसर अंसारी का कहना है कि वह आपस में रिश्तेदार हैं और युवक फरमान ने कुछ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उससे माफी मंगवा ली गई थी, लेकिन पैर पकड़ने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि उसने तो पैर पकड़ने से मना किया था लेकिन लोगों ने जबरदस्ती पैर पकड़वा दिए.
इसे भी पढ़ें:
UP News: वन नेशन, वन इलेक्शन पर सपा की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्षेत्रीय दलों को समाप्त कर देना चाहती है बीजेपी'