UP News: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. उनके खिलाफ ये वारंट मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से जारी हुआ है. कांग्रेस सांसद के खिलाफ पहले मुरादाबाद (Moradabad) के गलशहीद थाने में केस दर्ज था.


इमरान प्रतापगढ़ी पर लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज है. ये केस कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुरादाबाद स्थित गलशहीद थाने में दर्ज किया गया था. वहीं बीते लंबे वक्त से कोर्ट में गैरहाजिर रहने के कारण गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इस मामले में कांग्रेस सांसद पर पैसे देकर भीड़ बुलाने और पुलिस के काम में व्यवधान पैदा करने का आरोप है. वहीं प्रचार का समय खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद पर जुलूस निकालने का आरोप लगा था.


UP Weather Update: 11 से 13 जनवरी के बीच यूपी में बारिश की चेतावनी, आज 16 जिलों में ऑरेंज और 24 में येलो अलर्ट जारी


20 जनवरी को होगी सुनवाई
वहीं एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इमरान प्रतापगढ़ी अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी. दरअसल, इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा वे कांग्रेस ने पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष भी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था. 


लेकिन कांग्रेस सांसद को बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजे जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के पद से पूर्व विधायक डॉ. आशीषराव आर देशमुख ने इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस के साथ काम करना जारी रखूंगा. बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बनाए जाने के बाद कई और नेताओं ने नाराजगी जताई थी.